logo-image

Srilanka Bomb Blast: श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट में 3 भारतीयों समेत 215 की मौत

एक विस्‍फोट राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में सेंट एंथोनी चर्च के पास किया गया और दूसरा विस्‍फोट कटुवापिटिया, कटाना में हुआ.

Updated on: 22 Apr 2019, 05:51 AM

नई दिल्‍ली:

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के तीन चर्च और 3 होटलों में सीरियल बम ब्‍लास्‍ट हुए, जिससे देश दहल गया. धमाके तब हुए, जब लोग ईस्‍टर संडे के दिन प्रार्थना सभा के लिए चर्चों में इकट्ठा हुए थे. कोलंबो पुलिस के प्रवक्‍ता ने घटना की पुष्‍टि की है. एक विस्‍फोट राजधानी कोलंबो के कोच्चीकेड में सेंट एंथोनी चर्च के पास किया गया और दूसरा विस्‍फोट कटुवापिटिया, कटाना में हुआ. श्रीलंकाई मीडिया के अनुसार, अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग घायल हैं. अधिक जानकारी के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ............. 

calenderIcon 21:38 (IST)
shareIcon

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत: मैं श्रीलंका विस्फोटों की निंदा करता हूं.मैंने पुलिस अधिकारियों से बात की है, हम गोवा में चर्चों को अधिकतम सुरक्षा प्रदान करेंग.



calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

श्रीलंका धमाकों में 3 भारतीयों की भी जान चली गई है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा, कोलंबो से भारतीय उच्चायोग ने बताया कि सीरियल धमाके में 3 इंडियन की जान चली गई है. हालांकि, अभी मामले की जांच की जा रही है. 



calenderIcon 18:09 (IST)
shareIcon

श्रीलंका में हुए सीरियल धमाके में अब तक 207 लोगों की मौत हो गई और करीब 450 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज अस्पलात में चल रहा है. इस मामले में श्रीलंकाई पुलिस ने सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. 



calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

भारत सरकार ने श्रीलंका में हुए आत्मघाती हमलों की निंदा की

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

ज्यादातर आत्मघाती हमले थे -रुवन विजयवर्धन

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि श्रीलंका में 8वां विस्फोट आत्मघाती बम था, जिसमें तीन मारे गए हैं. यहां के लोगों ने धमाके में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया है.



calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट के बाद अस्थायी रूप से सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगा दी गई है.



calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के रक्षा मंत्री ने सीरियल ब्लास्ट के बाद रात में कर्फ्यू का आदेश दिया. बता दें कि श्रीलंका में हुए आतंकी हमले में अब तक करीब 187 लोगों की मौत हो चुकी है.



calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में हुए सीरियल बम धमाकों में अब तक 187 लोगों की माैत हो चुकी है. प्रशासन कोलंबो में कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रहा है. 

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

कोलंबो में एक चिड़ियाघर में 7वां धमाका हुआ, जिसमें दो और लोगों की मौत हो गई. 

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका की घटना पर दुख जताया है. उन्‍होंने कहा, इस तरह की बर्बरता के लिए भारतीय उपमहाद्वीप में कोई जगह नहीं है. भारत इस दुख की घड़ी में श्रीलंका के लोगों के साथ है. दुखी परिवारों के लिए मैं शोक संतप्‍त है. 



calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के वित्‍त मंत्री मंगला समरवीरा ने कहा है कि हमला सुनियोजित तरीके से किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों को निशाना बनाया जा सके. 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

श्रीलंका में सुरक्षा समिति की अहम बैठक बुलाई गई है. आपात बैठकों का दौर शुरू हो गया है. राष्‍ट्रपति ने इस घटना की कड़ी निंदा की गई है. 

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

अब तक 9 विदेशी नागरिकों के भी मारे जाने की सूचना है. मारे जाने वालों में महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल हैं. 

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

आत्‍मघाती हमलों के बाद श्रीलंका की सरकार ने सभी स्‍कूल और कॉलेजों को अगले दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है. 

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस हमले की निंदा की है और जनता को एकजुट रहने की अपील की है. उन्‍होंने कहा है कि सरकार इस कायरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ सख्‍ती से निपटेगी. 

calenderIcon 12:23 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की मीडिया के अनुसार, कोलंबो के कमिश्‍नर ने आतंकी हमले की चेतावनी जारी की थी, लेकिन फिर भी इसे रोका नहीं जा सका और आतंकी अपने मकसद में कामयाब हो गए. 

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

भारतीय क्रिकेटर और कप्‍तान विराट कोहली ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, श्रीलंका में हमले की घटना से स्‍तब्‍ध हूं. #PrayForSriLanka हैशटैग के साथ किए गए ट्वीट में विराट ने कहा इस घटना में मारे गए और घायलों के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं. 



calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

श्रीलंकाई सेना ने 200 टुकड़ी उतार दी है. रेलवे स्‍टेशनों और एयरपोर्टों को सेना के हवाले कर दिया गया है. 

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

ताजा जानकारी के अनुसार, हमला आत्‍मघाती हमलावर ने किया था. 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

अब तक श्रीलंका के मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, 160 लोग मारे गए हैं और 295 लोग घायल हो गए हैं. 

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

अभी तक किसी संगठन ने इस बड़े हमले की जिम्‍मेदारी नहीं ली है. पुलिस छानबीन में जुटी है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

श्रीलंका में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा राष्‍ट्रपति ने हाई लेवल बैठक बुलाई है. 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

भारत के उपराष्‍ट्रपति ने ट्वीट कर श्रीलंका की घटना पर दुख जताया है. 





calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

धमाकों के बाद कोलंबों में सेना बुलाई गई है. इसके अलावा आपात बैठक भी बुलाई गई है. 

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

पहला धमाका सेंट एंथनी चर्च में हुआ, दूसरा धमाका नेगोम्‍बो के सेबेस्‍टियन चर्च में और तीसरा धमाका पूर्वी शहर बट्टिकालोआ के चर्च में हुआ. इसके अलावा, होटल द किंग्‍सबरी, शांगरी-ला और एक अन्‍य होटल में हुआ. 

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

श्रीलंका में स्‍थित भारतीय दूतावास का कहना है कि बम विस्‍फोटों के बाद की स्‍थिति पर हम नजर बनाए हुए हैं. अगर किसी भारतीय नागरिक को कोई भी मदद की जरूरत हो तो वह +94777903082 +94112422788 +94112422789 पर संपर्क कर सकता है. 

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

Times Online के अनुसार, कोलंबो विस्‍फोट में अब तक 101 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 450 से अधिक लोगों के घायल होने का अनुमान है. 

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

ईस्‍टर संडे के दिन हुए ब्‍लास्‍ट में मृतकों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

बताया जा रहा है कि सुबह पौने 9 बजे ईस्‍टर के दिन चर्चों में प्रार्थना सभाएं हो रही थी, तभी बड़े धमाके होने शुरू हो गए.

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

बम विस्‍फोट में घायल हुए लोगों को कोलंबो के नेशनल अस्‍पताल और अन्‍य आसपास के अस्‍पतालों में ले जाया गया है. 

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने श्रीलंका की घटना को लेकर कहा, मैं कोलंबो में सीरियल बम ब्‍लास्‍ट को लेकर श्रीलंका में भारतीय उच्‍चायुक्‍त के लगातार संपर्क में हूं. वहां के हालात पर हमारी पैनी नजर बनी हुई है. 



calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

टि्वटर यूजर आशिक नजरदीन ने अपने हैंडल पर जानकारी दी है कि राजधानी के कुछ फाइव स्‍टार होटलों में सीरियल बम धमाके हुए. 



calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

श्रीलंका में टि्वटर पर विस्‍फोट के बाद की तस्‍वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें सेंट एंथोनी के चर्च में एक अव्यवस्थित ईस्टर संडे मंडली दिखती हैं और फर्श पर बिखरी छत की टाइलों से मलबा गिर रहा होता है. 



calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

कोलंबो पुलिस ने शांगरी-ला होटल और किंग्सबरी होटल में भी विस्फोट होने की जानकारी दी है. शांगरी-ला होटल की तीसरी मंजिल पर धमाके हुए.

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

डेली मिरर (Daily Mirror) की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका में सीरियल बम धमाके में अब तक 50 लोगों की मौत हुई है और 500 लोग घायल हुए हैं.