logo-image

डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान की जासूसी मामले की होगी जांच

अमेरिकी न्याय विभाग इस बात की जांच करेगा कि क्या एफबीआई एजेटों ने अनुचित उद्देश्यों के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान की जासूसी की थी या नहीं।

Updated on: 21 May 2018, 02:09 PM

वाशिंगटन:

अमेरिकी न्याय विभाग इस बात की जांच करेगा कि क्या एफबीआई एजेटों ने अनुचित उद्देश्यों के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान की जासूसी की थी या नहीं।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि वह जानना चाहते है कि उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा प्रशासन ने इस तरह के कदम उठाने का आदेश दिया था या नहीं।

उप अटॉर्नी जनरल रॉड रोजेन्स्टीन ने बयान में कहा, 'मैं इस प्रकार की मांग करता हूं और कल (सोमवार को) आधिकारिक रूप से करूंगा कि न्याय विभाग को इस बात की जांच करनी चाहिए कि राजनीतिक उद्देश्य से एफबीआई/डीओजे ने ट्रंप के चुनाव अभियान की जासूसी की थी या नहीं और क्या इस तरह की मांग या अनुरोध ओबामा प्रशासन के लोगों की ओर से की गई थी।'

उन्होंने कहा, 'अनुचित उद्देश्यों से अगर किसी ने राष्ट्रपति अभियान की जासूसी की है तो हमें इस बारे में जानने की जरूरत है और उचित कार्रवाई करने की जरूरत है।'

बीबीसी ने बताया कि यह टिप्पणी तब सामने आई जब अमेरिकी मीडिया ने जानकारी दी कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) का एक जासूस ट्रंप के प्रचार अभियान के सहयोगियों के संपर्क में था।

राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल देने की जांच पहले से ही चल रही है।

और पढ़ें- विवादित दक्षिण चीन सागर द्वीप पर चीन ने पहली बार उतारा बमवर्षक विमान, अमेरिका की तीखी प्रतिक्रिया