logo-image

हाईड्रोजन बम के बाद ISBM मिसाइल दाग सकता है किम जोंग, दक्षिणी कोरिया ने किया दावा

हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर पूरी दुनिया को सकते में डालने वाला देश उत्तर कोरिया एक बार फिर अपने तानाशाह किम जोंग के आदेश पर उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में आईएसबीएम मिसाइल दाग सकता है।

Updated on: 04 Sep 2017, 07:44 PM

नई दिल्ली:

हाइड्रोजन बम का परीक्षण कर पूरी दुनिया को सकते में डालने वाला देश उत्तर कोरिया एक बार फिर अपने तानाशाह किम जोंग के आदेश पर उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में आईएसबीएम मिसाइल दाग सकता है।

दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया पशांत महासागर क्षेत्र में इंटर कॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दाग सकता है।

एक दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने कई देशों के बाद भी परमाणु बम से कई गुना ज्यादा ताकत वाले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था जिसके बाद पूरी दुनिया ने इसकी कड़ी निंदा की थी। परीक्षण इतना भयंकर था कि आसपास के कई इलाकों में भूकंप तक आ गई थी।

ये भी पढ़ें: नॉर्थ कोरिया को अमेरिका की दो टूक, कहा- खतरा लगा तो कार्रवाई से नहीं हिचकेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को दुष्ट देश बताया। उत्तर कोरिया लगातार अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी देता रहा है जिसके बाद अमेरिका उत्तर कोरिया पर कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। राष्ट्रपति ट्रंप कई बार इसके संकेत भी दे चुके हैं।

दक्षिण कोरिया के सत्तारूढ़ पार्टी के एक सांसद ने कहा, 'संभावना है कि उत्तर कोरिया उत्तरी प्रशांत की ओर एक आईसीबीएम दागकर और अधिक उकसाने वाली कार्रवाई कर सकता है।'

ये भी पढ़ें: नीतीश पर लालू ने कसा तंज, जो अपनों का साथ छोड़ते हैं, उन्हें दूसरे भी नहीं पूछते