logo-image

लंदन ब्रिज हमले के मास्टरमाइंड खुर्रम बट्ट की बहन हीथ्रो एयरपोर्ट की नौकरी से बर्खास्त

हलीमा और उनके पति उस्मान डार को 4 जून को हुए हमले के तुरंत बाद ससपेंड कर दिया गया था, इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं है की दोनों कट्टर है

Updated on: 05 Jul 2017, 07:20 PM

नई दिल्ली:

लंदन ब्रिज हमले की दोषी पाकिस्तानी मूल के आतंकी खुर्रम बट्ट की बहन को नौकरी से निकाल दिया गया। हीथ्रो एयरपोर्ट की सुरक्षा अधिकारी के तौर पर तैनात हलीमा बट्ट को बर्खास्त कर दिया गया। हलीमा और उनके पति उस्मान डार को 4 जून को हुए हमले के तुरंत बाद ससपेंड कर दिया गया था और उनसे पूछताछ जारी थी।

डेली मिरर की खबरों के अनुसार 28 वर्षीय हलीमा दो बच्चों की मां है और फिलहाल अपनी नौकरी से बर्खास्त कर दी गई है।

इन दोनों से जुड़े एक सूत्र ने अखबार को बताया कि, 'हलीमा और उस्मान बिलकुल भी कट्टर नहीं थे। बल्कि खुर्रम के किये से काफी दुखी थे।'

उत्तर-पश्चिमी लंदन में रहने वाली हलीमा से जब इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा, 'इस बारे में आप हीथ्रो एयरपोर्ट से बात करें।'

और पढ़ें: आतंकी घटनाओं से दहला लंदन, तीनों आतंकी समेत नौ की मौत, 20 लोग घायल

हीथ्रो के स्पोक्सपर्सन ने कहा, 'यात्रियों और सहकर्मियों की सुरक्षा हमेशा से हमारी प्राथमिकता है। इस मामले की तहकीकात जारी है और एहतियातन हमने दोनों लोगो को ससपेंड कर दिया है।'

उस्मान डार के लिए कहा जा रहा है कि वह काफी सालों से हीथ्रो एयरपोर्ट पर काम कर रहे थे और फिलहाल ससपेंड कर दिए गए है। जबकि इस बात के कोई पुख्ता सबूत नहीं है की हलीमा बट्ट और उस्मान डार कट्टर है और उन्हें खुर्रम के प्लान की पहले से कोई जानकारी थी।

खुर्रम बट्ट लंदन ब्रिज पर हुए हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है। उसने पहले वैन को लंदन ब्रिज में टकराया और फिर बोरो मार्केट में चाकू से लोगो पर हमला किया, जिसमे 8 लोगो की जान चली गयी थी। 

और पढ़ें: आईएसआईएस ने ली लंदन हमले की ज़िम्मेदारी, अब तक 12 गिरफ्तार