logo-image

कनाडा में क्यूबेक की एक मस्जिद में नमाज के दौरान फायरिंग में छह लोगों की मौत, आठ घायल

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना रविवार शाम क्यूबिक इस्लामिक कल्चर सेंटर पर हुई जब अचानक फायरिंग शुरू हो गई।

Updated on: 30 Jan 2017, 12:03 PM

नई दिल्ली:

कनाडा के क्यूबिक सिटी के एक मस्जिद में हई फायरिंग में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना रविवार शाम क्यूबिक इस्लामिक कल्चर सेंटर पर हुई जब अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इस घटना में आठ लोगों के घायल होने की भी खबर है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ चश्मदीदों ने बताया कि फायरिंग करने वाले तीन लोग थे। हालांकि, अभी पूरी स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

बहरहाल, क्यूबिक इस्लामिक कल्चर सेंटर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो डाला है जिसमें पुलिसकर्मी घटनास्थल पर देखे जा सकते हैं। क्यूबिक सिटी की पुलिस ने भी घटना की पुष्टि की है हालांकि विस्तृत जानकारी अभी हासिल नहीं हो सकी है। बता दें कि 2016 में इसी मस्जिद के मेनगेट पर सुअर का सिर मिला था।

अपुष्ट खबरों के मुताबिक स्थानीय पुलिस ने इस घटना के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।