logo-image

कैलिफ़ोर्निया में हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग, पांच लोगों की मौत

अमेरिका के नॉर्थेर्न कैलिफ़ोर्निया में अंधाधुंद गोलीबारी की एक घटना सामने आई है। एक हथियारबंद ने ने कई जगह समेत एक स्कूल को भी निशाना बनाकर वहां गोलियां बरसाई।

Updated on: 15 Nov 2017, 08:36 AM

नई दिल्ली:

अमेरिका के उत्तरी कैलिफ़ोर्निया में अंधाधुंद गोलीबारी की एक घटना सामने आई है। इस दिल दहला देने वाली घटना में एक हथियारबंद ने ने कई जगह समेत एक स्कूल को भी निशाना बनाकर वहां गोलियां बरसाई। 

इस हादसे में कई लोग घायल हो गए और पांच लोगों की मौत हो गई हमलावर को रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी के दौरान मार गिराया गया

तेहामा काउंटी के शेरिफ ने बताया कि स्कूल परिसर में पहुंचकर हमलावर ने 100 राउंड के करीब गोलियां चलाई मारे गए हमलावर के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल और दो हैंडगन पाए गए है

तेहामा काउंटी के शेरिफ जोहन्सटन ने बताया कि हमलावर ने स्कूल में भी घुसने की कोशिश की थी यह हमला काफी भयावह हो सकता था

अस्पताल में हमले में घायल सात लोहगों का इलाज चल रहा है जिसमे से तीन बच्चे है यह फायरिंग की घटना कैलिफोर्निया के स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुई थी।

और पढ़ें: भारत-आसियान और पूर्व एशिया सम्मेलन में भाग लेकर लौटे पीएम मोदी, जानें फिलीपींस दौरे की खास बातें