logo-image

सऊदी की विदेश नीति में बड़ा बदलाव, क्राउन प्रिंस ने कहा-इजराइल को होमलैंड का अधिकार-किंग सलमान ने दी सफाई

इजराइल को लेकर क्राउन प्रिंस ने सऊदी अरब की विदेश नीति में बड़े बदलाव का संकेत दिया है।

Updated on: 03 Apr 2018, 08:12 PM

highlights

  • इजराइल को लेकर क्राउन प्रिंस ने सऊदी अरब की विदेश नीति में बड़े बदलाव का संकेत दिया है
  • एक इंटरव्यू में क्राउन प्रिंस ने कहा है कि इजराइल को 'होमलैंड' का अधिकार है
  • क्राउन प्रिंस का यह बयान इजराइल की स्थिति को लेकर मुस्लिम देशों की नीति के उलट है 

नई दिल्ली:

इजराइल को लेकर क्राउन प्रिंस ने सऊदी अरब की विदेश नीति में बड़े बदलाव का संकेत दिया है।

एक इंटरव्यू में क्राउन प्रिंस ने कहा है कि इजराइल को 'होमलैंड' का अधिकार है। क्राउन प्रिंस का यह बयान इजराइल की स्थिति को लेकर मुस्लिम देशों की नीति के उलट है।

हालांकि इस इंटरव्यू के सामने आने के तत्काल बाद सऊदी किंग सलमान ने फिलीस्तीन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा कि फिलीस्तीन मुद्दे और फिलीस्तीन के लोगों के वाजिब अधिकार को सऊदी समर्थन देता रहेगा।

सऊदी का इजराइल के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं है लेकिन सूत्रों के मुताबिक हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंध को सुधारने की कवायद चल रही है।

दोनों ही देश ईरान को अपना सबसे बड़ा शत्रु समझते हैं और अमेरिका उनका सबसे बड़ा रणनीतिक साझेदार है।

इजराइल का फिलस्तीन के साथ संघर्ष दोनों देशों के बीच रिश्तों में सबसे बड़ी बाधा रहा है, हालांकि रियाद अभी भी फिलीस्तीन की संप्रभुता को समर्थन देता है।

लेकिन अब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इजराइल के भी दावे को समर्थन देना शुरू कर दिया है।

प्रिंस से यह सवाल पूछा गया था कि क्या 'क्या यहूदियों को उनकी पैतृक जमीन पर राष्ट्र राज्य बनाने का हक है या नहीं?'

जवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सभी लोगों को अपने राष्ट्र राज्य के भीतर शांति से रहने का हक है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि फिलीस्तीन और इजराइल को अपनी-अपनी जमीन पाने का हक है।' लेकिन इसके लिए हमारे पास शांतिपूर्ण समझौता होना चाहिए ताकि सभी लोग शांति और स्थिरता के साथ रह सकें।

2002 से ही सऊदी अरब, अरब देशों के बीच शांति की पहल करता रहा है और इसी के तहत इजराइली-फिलीस्तीन संघर्ष के समाधा के लिए दो राष्ट्र के निर्माण की बात की जाती है। हालांकि अभी तक किसी भी सऊदी अरब के नेता ने यह नहीं स्वीकार किया कि इजराइल के पास जमीन पाने का अधिकार है।

और पढ़ें: भारतीय सैन्य कार्रवाई से तिलमिलाया हाफ़िज़, कहा- पाकिस्तान भारत के खिलाफ युद्ध की करे तैयारी