logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार सैमसंग के उत्तराधिकारी ली ने सभी आरोपों से किया इंकार

ली तथा सैमसंग के अन्य कर्मचारियों ने इससे पहले कथित तौर पर चोई द्वारा नियंत्रित संगठनों को 3.7 करोड़ डॉलर भुगतान करना स्वीकार किया था।

Updated on: 20 Feb 2017, 12:54 PM

highlights

  • भ्रष्टाचार के मामले में दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे के खिलाफ महाभियोग चल चुका है
  • ली को रिश्वतखोरी तथा अन्य अपराधों के संदेह में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था

नई दिल्ली:

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी सैमसंग ग्रुप के उत्तराधिकारी से दक्षिण कोरिया के अभियोजकों ने भ्रष्टाचार के मामले में रविवार को पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ लगे रिश्वतखोरी व अन्य आरोपों से इनकार किया। मामले में राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे तथा उनकी मित्र भी शामिल हैं।

एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के उपाध्यक्ष व उत्तराधिकारी ली जे-योंग को भ्रष्टाचार के मामले में रिश्वतखोरी तथा अन्य अपराधों के संदेह में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में दक्षिण कोरिया की पहली महिला राष्ट्रपति पार्क ग्वेन हे के खिलाफ महाभियोग चल चुका है।

जांचकर्ताओं को संदेह है कि कंपनी की दो सहायक कंपनियों के विलय में सरकार की मदद पाने के बदले में ली ने राष्ट्रपति की विश्वासपात्र चोई सुन-सिल को वित्तीय सहायता देने का कंपनी को निर्देश दिया।

न्याय प्रक्रिया में बाधा पैदा करने तथा विदेश में संपत्तियों के स्थानांतरण से संबंधित कानून के उल्लंघन से जुड़े सबूतों को अभियोजन द्वारा पेश करने तथा नए आरोप लगाने के बाद सियोल की सेंट्रल कोर्ट ने ली की गिरफ्तारी का आदेश दिया।

ये भी पढ़ें, अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू, मुस्लिम विरोधी नीतियों के विरोध में टाइम्स स्क्वेयर पर प्रदर्शन

मामले से संबंधित सूत्रों ने समचार एजेंसी योनहाप से कहा कि पूछताछ के लगातार दूसरे दिन भी ली ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि पार्क के दबाव के कारण चोई से संबंधित एक संगठन को पैसे दिए गए।

ली तथा सैमसंग के अन्य कर्मचारियों ने इससे पहले कथित तौर पर चोई द्वारा नियंत्रित संगठनों को 3.7 करोड़ डॉलर भुगतान करना स्वीकार किया था। सैमसंग के उत्तराधिकारी फिलहाल हिरासत में रहेंगे, जबकि अभियोजन ने उनके खिलाफ आरोप दाखिल करने की 20 दिवसीय प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है।

ये भी पढ़ें, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमले के दोषी 'ब्लाइंड शेख' अब्देल-रहमान की मौत