logo-image

रूस ने सीरिया में आईएस के कई ठिकानों पर गिराए बम

रूस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर लंबी दूरी के टीयू-22एम3 के छह बमवर्षकों से हमले किए।

Updated on: 24 Jan 2017, 07:14 PM

मॉस्को:

रूस ने अस्ताना शांति वार्ता के बीच सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर लंबी दूरी के टीयू-22एम3 के छह बमवर्षकों से हमले किए। ये हवाई हमले कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में अंतर-सीरियाई वार्ता के दौरान किए गए।

इन विमानों ने रूस से उड़ान भरी और इराक और ईरान के ऊपर से होते हुए दीर एजोर के पास आईएस के बारूद डिपो पर बम गिराए।

रूस के मंत्रालय के मुताबिक, सीरिया में मेमिम वायुक्षेत्र से एसयू-30एसएम और एसयू-35एस के साथ इन छह बमवर्षकों ने आईएस के सभी चिह्नित ठिकाने नष्ट कर दिए और ये बाद में रूस लौट आए। रूस और तुर्की ने पिछले सप्ताह सीरिया के अलेप्पो प्रांत में आईएस के खिलाफ पहला संयुक्त हवाई हमला शुरू किया था, जिसमें आईएस की 36 इकाइयां नष्ट कर दी गई थीं।

रूस और तुर्की ने 30 दिसंबर से युद्धग्रस्त सीरिया में देशव्यापी संघर्षविराम का ऐलान किया था, जिसका उन्होंने ईरान के साथ मिलकर पालन किया। दो दिवसीय अस्ताना वार्ता सोमवार से शुरू हुई है।

और पढ़ें: सीरिया की इंच-इंच जमीन को आजाद कराएंगे राष्ट्रपति असद

इस संघर्षविराम से आईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों को बाहर रखा गया था। संघर्षविराम के उल्लंघन की खबरें लगभग हर दिन सामने आती रही हैं।