logo-image

रूस ने यूक्रेन नौसेना के तीन जहाज जब्त किए, संयुक्त राष्ट्र ने बुलाई आपात बैठक

रूस ने क्रीमियाई प्रायद्वीप तट पर यूक्रेन नौसेना के तीन जहाज कब्जे में ले लिए हैं, जिस वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.

Updated on: 26 Nov 2018, 10:20 AM

मॉस्को:

रूस ने क्रीमियाई प्रायद्वीप तट पर यूक्रेन नौसेना के तीन जहाज कब्जे में ले लिए हैं, जिस वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक, रूसी सेनाओं ने यूक्रेन की दो टगबोट और एक टग कब्जे में ले ली. यूक्रेन का कहना है कि उन पर हमला किया गया, जिसमें चालक दल के छह सदस्य घायल हो गए. दोनों देशों ने इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है. यूक्रेन सरकार का कहना है कि वह मार्शल लॉ लगाएगा. यह विवाद उस समय शुरू हुआ, जब रूस ने यूक्रेन के नौसैनिक पोतों के उसकी जलसीमा में प्रवेश करने का दोषी ठहराया.

यह भी पढ़ें- रूस से अमेरिका की तनातनी नए दौर में, ट्रंप प्रशासन ने लगाए नए प्रतिबंध

रूस ने इसके बाद कर्च स्ट्रेट में पुल के नीचे अपना एक टैंकर खड़ा कर दिया. कर्च स्ट्रेट ही आजावो सागर तक पहुंचने बनाने का एकमात्र रास्ता है, जिसकी जल सीमाएं दोनों देशों में बंटी हुई हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने इस संबंध में एक आपात बैठक बुलाई है. यूक्रेन का कहना है कि रूस ने उनके जहाजों को रोकने की कोशिश की.