logo-image

जिंदा हो सकता है ISIS प्रमुख बगदादी, रूस ने कहा 'मरने की पुष्टि नहीं'

रूस के उप विदेश मंत्री गेन्नेडी गतिलोव ने कहा है कि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि पिछले महीने युद्ध प्रभाववित सीरिया में उनकी सेना के हमले में आईएसआईएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी की मौत हो गई है।

Updated on: 20 Jun 2017, 11:58 PM

नई दिल्ली:

रूस के उप विदेश मंत्री गेन्नेडी गतिलोव ने कहा है कि हम इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि पिछले महीने युद्ध प्रभाववित सीरिया में उनकी सेना के हमले में आईएसआईएस प्रमुख अबु बकर अल बगदादी की मौत हो गई है।

रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ने कूटनीतिज्ञ के हवाले से कहा है कि रूसी सेना ने 4 दिन पहले ही बताया था कि आतंकी संगठन की राजधानी रक्का में उन्होंने 28 मई को हवाई हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में संभवतः बगदादी मारा गया है।

अमेरिकी रक्षा एजेसिंयों ने भी इस खबर की पुष्टि करने में असमर्थता जाहिर की थी। सीरिया और इराक में अमेरिका के गठबंधन अभियान के प्रवक्ता कर्नल रेयान डिल्लन ने भी इस बात की पुष्टि से इनकार किया है।

और पढ़ें: रूस ने किया आईएस सरगना अबू बकर बगदादी को मार गिराने का दावा

बता दें कि इसके पहले भी कई बार अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाएं हमले में बगदादी को मारने का दावा कर चुकी हैं। वहीं इस बार रूस की सेना ने यह दावा किया था। हालांकि बगदादी के मरने की पुष्टि किसी भी स्तर पर नहीं हो पा रही है।

और पढ़ें: मारा गया आईएस का सरगना अबू बकर अल बगदादी