logo-image

काबुल स्थित भारतीय दूतावास में गिरा रॉकेट, सभी सुरक्षित

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित भारतीय दूतावास के कैंपस में एक रॉकेट गिरा। दूतावास में सभी सुरक्षित हैं लेकिन दूतावास की बिल्डिंग थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

Updated on: 15 Jan 2018, 11:01 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित भारतीय दूतावास के कैंपस में एक रॉकेट गिरा। दूतावास में सभी सुरक्षित हैं लेकिन दूतावास की बिल्डिंग थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'एक रॉकेट काबुल स्थित हमारे दूतावास के कैंपस के पिछले हिस्से में गिरा। जिससे बिल्डिंग की क्षतिग्रस्त हो गई।'

उन्होंने कहा कि वहां स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी ने बताया कि किसी भी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी सुरक्षित हैं।

उन्होंने कहा कि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि भारतीय दूतावास पर रॉकेट से हमला था या फिर दुर्घटनावश यहां गिरा। भारतीय दूतावास काबुल में हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'काबुल स्थित चांसरी में एक रॉकेट गिरा है।  रॉकेट से आईटीबीपी की तीन तल्ले की इमारत का ऊपरी हिस्सा थोड़ा क्षतिग्रस्त हुआ है। किसी की जान नहीं गई है। सभी भारतीय कर्मचारी सुरक्षित हैं।'

A rocket has landed in our Chancery compound in #Kabul. The rocket has clipped the top of the three storied ITBP barracks. There are no casualties. All Indians and staff are safe: External Affairs Minister Sushma Swaraj (File Pic) pic.twitter.com/DBHyowLnQG