logo-image

दिवंगत सीनेटर नायक जॉन मैक्केन की बेटी ने ट्रंप पर की भावनात्मक टिप्पणियां

दिवंगत सीनेटर व वियतनाम युद्ध के नायक जॉन मैक्केन की बेटी ने शनिवार को भावनात्मक प्रशंसा भाषण में वाशिंगटन के नेशनल कैथ्रेडल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधा।

Updated on: 02 Sep 2018, 11:01 AM

वाशिंगटन:

दिवंगत सीनेटर व वियतनाम युद्ध के नायक जॉन मैक्केन की बेटी ने शनिवार को भावनात्मक प्रशंसा भाषण में वाशिंगटन के नेशनल कैथ्रेडल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधा। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, उन्होंने अपनी टिप्पणी में अपने पिता की प्रशंसा की।

दो बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके मैक्केन की बेटी ने अपने पिता के लिए कहा, 'वह एक महान शख्सियत थे।'

उन्होंने कहा, 'हम यहां एक महान अमेरिकी शख्स के गुजरने पर शोक मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं, एक वास्तविक चीज। न कि उन झूठी बात बनाने वालों की तरह जो कभी बलिदान के करीब नहीं पहुंच सकते। पिता ने सबकुछ अपनी इच्छा से किया। अवसरवादी अपने आराम के हिसाब से जीते हैं, जबकि उन्होंने बहुत कुछ सहा और देश की सेवा की।'

और पढ़ेंः अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन का 81 वर्ष की उम्र में निधन, ट्रंप ने जताया शोक

ये टिप्पणियां स्पष्ट रूप से ट्रंप के लिए की गई थीं।