logo-image

जापान के साथ द्विपक्षीय सम्मेलन में हिस्सा लेने टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भारत-जापान द्विपक्षीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार रात को राजधानी टोक्यो पहुंचे.

Updated on: 28 Oct 2018, 06:30 AM

टोक्यो:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ भारत-जापान द्विपक्षीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार रात को राजधानी टोक्यो पहुंचे. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ पांचवें सम्मेलन में भाग लेने के लिए टोक्यो पहुंचे. जापान उन कुछ चुनिंदा देशों में है जिनके साथ भारत की वार्षिक बैठक होती है. इससे हमारे संबंधों की असाधारण गहराई का पता चलता है.'

2014 के बाद सम्मेलन के लिए मोदी की यह तीसरी यात्रा है और आबे से 12वीं बैठक है.

जापान सिर्फ भारत से वार्षिक द्विपक्षीय बैठक करता है जबकि भारत जापान के अतिरिक्त रूस के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करता है.