logo-image

नवाज शरीफ की चेतावनी, मुकदमों के लिए तैयार रहें इमरान

पनामा गेट मामले में घिरे नवाज शरीफ ने तहरीक ए इंसाफ के प्रेसिडेंट इमरान खान पर पलटवार करते हुए उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Updated on: 04 Nov 2016, 11:46 AM

New Delhi:

पनामा गेट मामले में घिरे नवाज शरीफ ने तहरीक ए इंसाफ के प्रेसिडेंट इमरान खान पर पलटवार करते हुए उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इमरान खान पनामा लीक मामले में नवाज शरीफ की सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर हैं।

हाल ही में उन्होंने इस्लामाबाद का घेराव करने की योजना बनाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के पनामा मामले में नवाज शरीफ की भूमिका को लेकर जांच का आदेश दिए जाने के बाद इमरान ने अपनी इस्लामाबाद घेराव की रैली वापस ले ली थी।

शरीफ सरकार ने कहा कि वह इमरान के खिलाफ कोर्ट और चुनाव आयोग में कई याचिकाएं देने की तैयारी कर रहे हैं। शरीफ सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरयम नवाज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अपना बयान जारी करेंगी।