logo-image

PNB स्कैम: मास्टरमाइंड नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर हॉन्ग-कॉन्ग सरकार ने साधी चुप्पी

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग पर अभी तक हॉन्ग-कॉन्ग सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया।

Updated on: 12 Apr 2018, 05:57 PM

highlights

  • नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग पर हॉन्ग-कॉन्ग सरकार के जवाब का इंतजार कर रही सरकार
  • पंजाब नैशनल बैंक में हुए करीब 13,000 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी है नीरव मोदी

नई दिल्ली:

पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की मांग पर हॉन्ग-कॉन्ग की सरकार ने चुप्पी साध रखी है।

पीएनबी में करीब 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर विदेश भाग चुका नीरव मोदी हॉन्ग-कॉन्ग में छिपा हुआ है।

मोदी के ठिकाने के बारे में जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार ने उसे गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी, जिस पर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'अभी तक हमें नीरव मोदी और उसकी गिरफ्तारी को लेकर हॉन्ग-कॉन्ग के प्राधिकारियों से कोई जवाब नहीं मिला है।'

मंत्रालय ने कहा, 'हमें संसद में दी गई लिखित जानकारी के बारे में पता है, जिसमें कहा गया था कि नीरव मोदी हॉन्ग-कॉन्ग में है। हमने नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने के लिए अनुरोध किया है।'

गौरतलब है कि भारत और हॉन्ग-कॉन्ग के बीच भगोड़े अपराधियों के प्रत्यर्पण के लिए संधि है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें अभी भी उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।'

और पढ़ें: बैंक धोखाधड़ी के बाद फिच ने पीएनबी की रेटिंग घटाकर बीबीमाइनस की