logo-image

भारत-किर्गिज़ बिजनेस फोरम में बोले पीएम मोदी- दुनिया में विकास का कारण भारत

इस दौरान पीएम मोदी ने ये भी कहा कि, भारत के युवा भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे

Updated on: 14 Jun 2019, 05:31 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-किर्गिज़ बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए बताया कि विश्वभर में हो रहे विकास का कारण भारत है. उन्होंने कहा, आर्थिक स्थिति में वृद्धि और भारत में टेक्नोलॉजी में उन्नति विश्व भर में विकास के प्रमुख कारण हैं. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि, 'भारत के युवा भारत के 5 ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे'

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किर्गिस्तान(Kyrgyzstan) की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सम्मेलन में संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर आंतकवाद पर जोरदार हमला बोला. इसके साथ ही उन्होंने एससीओ के सदस्य देशों से आतंकवाद को पोषिक-प्रोत्साहित करने वालों के खिलाफ एकजूट होने का भी आह्वान किया. 

शंघाई सहयोग संगठन बैठक के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आतंकवाद को समर्थन, प्रोत्साहन और आर्थिक मदद देने वाले राष्ट्रों को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है. एससीओ सदस्यों को आतंकवाद के सफाये के लिए एक साथ आकर काम करना चाहिए.' उन्होंने कहा कि आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगाने से लेकर हमें इसके खात्मे तक एक होकर काम करना होगा. पीएम मोदी ने 'आतंक मुक्त समाज' का नारा देते हुए कहा, 'मैं हाल ही में श्रीलंका गया था तो वहां भी आतंकवाद का खतरनाक रूप में देखने को मिला. इसे देखते हुए आतंक के खिलाफ भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आह्वान करता है.'