logo-image

आतंकी हाफिज सईद को 'जान का खतरा', पाकिस्तान बढ़ा सकता है सुरक्षा

पाकिस्तान में नजरबंद मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की 'विदेशी गुप्तचर एजेंसी' हत्या कर सकती है।

Updated on: 11 Nov 2017, 11:30 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में नजरबंद मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की 'विदेशी गुप्तचर एजेंसी' हत्या कर सकती है।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने पंजाब के गृह विभाग को पत्र लिखकर जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख सईद की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है।

अधिकारियों का दावा है कि एक विदेशी गुप्तचर एजेंसी ने उसकी हत्या की योजना बनाई है।

राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक प्राधिकरण ने पत्र में कहा, 'एक विदेशी गुप्तचर एजेंसी ने सईद की हत्या के लिए एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन के दो मेंबर को आठ करोड़ रुपये दिया है।'

हाफिज सईद मुंबई में नवंबर 2008 में हुई आतंकवादी हमले का मास्टरमांइड है, जिसमें 166 भारतीय व विदेशी मारे गए थे। भारत, पाकिस्तान से इस नरसंहार के लिए सईद को सजा देने का कई बार आग्रह कर चुका है।

और पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला के विवादित बोल, PoK को बताया पाक का हिस्सा

वह फिलहाल लाहौर में आतंकवाद निरोधक कानून, 1997 के तहत 30 जनवरी से घर में नजरबंद है। गृह विभाग ने पिछले महीने उसकी नजरबंदी जनसुरक्षा कानून के तहत 26 नवम्बर तक के लिए बढ़ा दी थी।

विभाग की अधिसूचना में कहा गया है, ऐसी आशंका है कि सईद रिहा होने पर कानून एवं व्यवस्था के लिए खतरा बन सकता है।

और पढ़ें: अब कुलभूषण जाधव से मिल सकेगी उनकी पत्नी, पाकिस्तान ने दी इजाज़त