logo-image

पेशावर में चुनावी रैली के दौरान आत्मघाती हमला, ANP नेता सहित 14 की मौत

पाकिस्तान के पेशावर में एक चुनावी बैठक में संदिग्ध आत्मघाती हमला हुआ। इस हमले में अवामी नेशनल पार्टी के नया हारून सहित 14 लोगों की मौत हो गई।

Updated on: 11 Jul 2018, 01:38 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पेशावर में एक चुनावी बैठक में संदिग्ध आत्मघाती हमला हुआ इस हमले में अवामी नेशनल पार्टी के नेता हारून सहित 14 लोगों की मौत हो गई

विस्फोट तब हुआ जब बिल्लौर और एएनपी के कार्यकर्ता पार्टी की एक बैठक के लिए इकठ्ठा हुए थे बिल्लौर के मंच पर पहुंचने पर वहां पटाखे चलाए जा रहे थे

उसी दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को विस्फोट से उड़ा लिया डॉन अखबार के मुताबिक, विस्फोट में बिल्लौर गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया

हारुन बिल्लौर एएनपी के वरिष्ठ नेता बशीर अहमद बिलौर के बेटे थे दिवंगत एएनपी उम्मीदवार 25 जुलाई को पेशावर के पीके-78 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार थे।

 पुलिस के मुताबिक, जब हारुन लोगों को संबोधित करने ही वाले थे तब हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। पेशावर के पुलिस अधिकारी काजी जमील ने कहा कि विस्फोट में करीब आठ किलो 'टीएनटी' विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ है। 

बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते ने इस बात की पुष्टि की है कि यह एक आत्मघाती हमला था। 

सीईसी ने कहा कि यह हमला चुनावों में पारदर्शिता के खिलाफ साजिश है और कहा कि प्रांतीय सरकारों को सभी उम्मीदवारों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए गए थे। 

वहीं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान ने इस हमले की निंदा की उन्होंने चुनाव अभियानों के दौरान राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों की सुरक्षा की मांग की

फ़िलहाल किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है 2013 चुनाव में भी ANP  तालिबानी हमलों का मुख्य निशाना रही थी

और पढ़ें: धारा 377 पर SC बुधवार को जारी रखेगी सुनवाई, शिखंडी का दिया उदाहरण

(इनपुट- आईएएनएस)