logo-image

पाकिस्तान में रेलगाड़ी की स्कूल बस से टक्कर, 8 मरे

पाकिस्तान के मध्य लोधरान जिले में एक रेलगाड़ी की बच्चों की बस से टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई जिसमें सात स्कूली बच्चे और बस चालक है जबकि चार लोग घायल भी हुए हैं।

Updated on: 07 Jan 2017, 12:24 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के मध्य लोधरान जिले में एक रेलगाड़ी की बच्चों की बस से टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई जिसमें सात स्कूली बच्चे और बस चालक है जबकि चार लोग घायल भी हुए हैं। पंजाब प्रांत में संघीय रेलवे के मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने कहा कि स्कूली बस रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी कि तभी तेज रफ्तार रेलगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं लेकिन यह घटना रेलगाड़ी चालक और लोधरान क्रॉसिंग के गेटमैन की लापरवाही की वजह से हुई है।

स्थानीय उर्दू टीवी चैनल दुन्या के मुताबिक, गेटमैन शुक्रवार सुबह रेलवे क्रॉसिंग गेट बंद नहीं कर पाया और वहीं स्कूली बस का चालक घने कोहरे की वजह से रेलागाड़ी की रफ्तार का पता नहीं लगा पाया था जिस वजह से यह घटना घटी। चारों घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।