logo-image

कर्नाटक चुनाव से पहले पाकिस्तान को आई टीपू की याद, भारत में बना हुआ है विवाद

पाकिस्तान की तरफ से टीपू सुल्तान को वैसे समय में याद किया गया है जब कर्नाटक में कुछ दिनों बाद ही मतदान होना है।

Updated on: 04 May 2018, 09:16 PM

highlights

  • पाकिस्तान ने मैसूर के शासक टीपू सुल्तान को उनकी 218वीं जयंती पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी
  • पाकिस्तान की तरफ से टीपू सुल्तान को वैसे समय में याद किया गया है जब कर्नाटक में कुछ दिनों बाद ही मतदान होना है

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने मैसूर के शासक टीपू सुल्तान को उनकी 218वीं जयंती पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पाकिस्तान की तरफ से टीपू सुल्तान को वैसे समय में याद किया गया है जब कर्नाटक में कुछ दिनों बाद ही मतदान होना है।

ट्विटर पर पाकिस्तान सरकार के हैंडल से टीपू को श्रद्धांजलि दी गई पाकिस्तान ने ट्वीट कर कहा, 'मैसूर के शेर और मशहूर ऐतिहासिक हस्ती टीपू सुल्तान को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया जाना जरूरी है। वह अपने शुरुआती दिनों से ही महान योद्धा थे और उन्हें सीखने की अदम्य ललक थी।'

2015 के बाद से टीपू सुल्तान को लेकर भारत में विवादित स्थिति बनी हुई है। कांग्रेस और बीजेपी, राज्य और देश में टीपू जयंती मनाए जाने को लेकर आमने-सामने है।

बीजेपी जहां टीपू को जहां 'क्रूर मुस्लिम शासक' के तौर पर याद करते हुए उन्हें 'एंटी हिंदू', 'एंटी कर्नाटक' और 'हत्यारा' बताती है वहीं कांग्रेस उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी के तौर पर याद करती है।

गौरतलब है कि टीपू 1799 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़ते हुए श्रीरंगपट्टनम में मारे गए थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी कह चुके हैं, 'टीपू सुल्तान ब्रिटिश के खिलाफ लड़ते हुए मारे गए।'

और पढ़ें: आलोचना के बाद कर्नाटक दौरा बीच में छोड़ UP लौटेंगे आदित्‍यनाथ