logo-image

आतंकी हाफिज सईद के बचाव में आए पाकिस्तानी PM, कहा- 'साहब' के खिलाफ कोई केस नहीं

आतंकवाद को समर्थन दिए जाने के मामले अमेरिकी कार्रवाई और वैश्विक आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर से मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का पक्ष लिया है।

Updated on: 17 Jan 2018, 02:33 PM

highlights

  • मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के समर्थन में उतरे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री
  • वहीं विदेश मंत्री ने कहा भारत और इजरायल का गठजोड़ मुस्लिम विरोधी है

नई दिल्ली:

आतंकवाद को समर्थन दिए जाने के मामले अमेरिकी कार्रवाई और वैश्विक आलोचना का सामना कर रहे पाकिस्तान ने एक बार फिर से मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का पक्ष लिया है। 

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत-इजरायल को मुस्लिम विरोधी करार दिया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने कहा, 'पाकिस्तान में कोई केस हाफिज सईद साहब के खिलाफ नहीं है।'

गौरतलब है कि अमेरिका की तरफ से सैन्य मदद रोके दिए जाने के बाद पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा समेत 72 संगठनों को प्रतिबंधित समूहों की सूची में डाल दिया है।

इतना ही नहीं पाकिस्तान सरकार ने इन संगठन समूहों को आर्थिक मदद देने वालों को 10 साल की सजा देने का भी ऐलान किया था। 

जमात-उद-दावा, फलाह-ए-इंसाइनियत फाउंडेशन और सईद का लश्कर-ए-तबिया और मसूद अजहर का जैश-ए-मोहम्मद समेत अन्य संगठनों को इस प्रतिबंधित सूची में रखा गया है।

और पढ़ें: हाफिज सईद के संगठनों को फंडिंग करने पर होगी 10 साल की जेल: पाकिस्तान

इस बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में भारत और इजरायल के बीच मजबूत होते संबंधों को खतरनाक बताया है। 

आसिफ ने कहा कि भारत और इजरायल के गठजोड़ के बावजूद पाकिस्तान अपनी रक्षा कर सकता है।

आसिफ ने कहा कि इजरायल उस बड़े इलाके पर कब्जे की कोशिश में लगा है, जो मुस्लिमों का है और वैसे ही 'भारत कश्मीर में मुस्लिमों की जमीन कब्जा कर रहा है।'

गौरतलब है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिनों के आधिकारिक दौर पर भारत आए हुए हैं और इस दौरान दोनों देशों के बीच 9 अहम समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।

और पढ़ें: सेना के लिए नए हथियार खरीदेगी सरकार, 3,600 करोड़ की डील पर मुहर