logo-image

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने ओम पुरी के निधन पर जताया शोक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अभिनेता ओम पुरी के निधन पर शोक जताया और भारत पाक सांस्कृतिक संबंधों में योगदान देने के लिए उनकी सराहना की।

Updated on: 07 Jan 2017, 12:44 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अभिनेता ओम पुरी के निधन पर शोक जताया और भारत पाक सांस्कृतिक संबंधों में योगदान देने के लिए उनकी सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा, 'ओम पुरी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक रिश्ते जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।'

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान की खबर के मुताबिक शरीफ ने कहा, 'ओम पुरी ने मुख्यधारा की कमर्शियल पाकिस्तानी, भारतीय फिल्मों में शानदार अभिनय किया और अपनी प्रतिभा से भारतीय सिनेमा के दर्जे को उंचा उठाया।'

प्रधानमंत्री शरीफ ने पाकिस्तान की जनता और सरकार की ओर से ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि पुरी के परिवार को इस 'अपूरणीय क्षति' का सामना करने की शक्ति प्रदान करे।

शुक्रवार को अभिनेता ओम पुरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।