logo-image

पाकिस्तान की सरकार ने कहा, आतंकी हाफिज सईद की पार्टी पर लगे प्रतिबंध

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि हाफिज की पार्टी 'मिल्ली मुस्लिम लीग' को पंजीकृत नहीं किया जाए।

Updated on: 29 Sep 2017, 04:56 PM

नई दिल्ली:

मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी पर पाकिस्तान ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि हाफिज की पार्टी 'मिल्ली मुस्लिम लीग' को पंजीकृत नहीं किया जाए।

गृह मंत्रालय ने लिखा, 'मिल्ली मुस्लिम लीग के रजिस्ट्रेशन का समर्थन नहीं किया जा सकता है।'

मिल्ली मुस्लिम लीग आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) और लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित है। जिसका सरगना हाफिज सईद है।

आपको बता दें कि मिल्ली मुस्लिम लीग ने लाहौर की एक संसदीय सीट पर हुए उप चुनाव में एक उम्मीदवार का समर्थन किया था। हाफिज समर्थित उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा था। हालांकि इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज ने जीत दर्ज की थी।

हाफिज सईद ने आगामी चुनावों में सभी सीटों पर उम्मीदवारों को खड़ा करने का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि अमेरिका ने हाफिज सईद की जानकारी देने वाले व्यक्ति को एक करोड़ डॉलर का इनाम देने का ऐलान किया है।

बुधवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवादी हाफिज सईद की नजरबंदी एक महीने के लिए बढ़ा दी। पंजाब गृह विभाग ने अपने नवीनतम आदेश में सईद की नजरबंदी और 30 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इसकी शुरुआत सोमवार से हो रही है।

सरकार ने तर्क दिया कि यदि जेयूडी नेता को रिहा किया गया तो इनकी गतिविधियां सार्वजनिक सुरक्षा व व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा पैदा करेंगी।

और पढ़ें: पाक का US को जवाब, कहा- हाफिज सईद कभी आपके 'डार्लिंग' हुआ करते थे