logo-image

पाक ने आतंकी गतिविधियों के लिये धन मुहैया करने के आरोप में जैश के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया

इन लोगों को प्रतिबंधित संगठन के लिये धन जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Updated on: 30 May 2019, 08:55 AM

नई दिल्ली:

आतंकवादी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने पर रोक लगाने के लिए पाकिस्तान पर वैश्विक समुदाय के दबाव के बीच आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों को प्रतिबंधित संगठन के लिये धन जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस आतंकी संगठन का सरगना मसूद अजहर है.

यह भी पढ़ें- जाने वो 4 कारण जिसमें राहुल जानें पर तो कांगेसी मनाने में अड़े

पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग ने बुधवार को कहा कि उसने आतंकवाद के वित्तपोषण पर कार्रवाई तेज कर दी है और यहां से करीब 130 किमी दूर गुजरांवाला में जैश के छह कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.

विभाग की टीम ने जैश के एक ठिकाने पर छापा मारा और उसके छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से लाखों रुपये बरामद किए.