logo-image

इमरान खान की रैली पर इस्लामाबाद में लगी रोक

इमरान खान नवाज शरीफ से इस्तीफे की मांग को लेकर रैली करने वाले थे जिस पर रोक लगा दी है।

Updated on: 28 Oct 2016, 12:06 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान की रैली पर इस्लामाबाद में रोक लगा दी गई है। इमरान खान नवाज शरीफ से इस्तीफे की मांग को लेकर रैली करने वाले थे जिस पर रोक लगा दी गई है।

सरकार की ओर से जारी नोटिस के अनुसार एक जगह पांच से ज्यादा लोग नहीं रह सकते हैं। रेडियो पाकिस्तान की माने तो जनसभाओं और भीड़ के जमा होने पर रोक लगा दी गई है।

सरकार ने यह अधिसूचना तब जारी की है कि जब तहरीक-ए-इंसाफ ने दो नवंबर को धरना करने की योजना बनाई है। इमरान की पार्टी पनामा पेपर्स को लेकर भी नवाज के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। रोक के बाद इमरान ने कहा, 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना मेरा कानूनी और संवैधानिक अधिकार है और मैं इस अधिकार का इस्तेमाल करूंगा।'