logo-image

पाकिस्तान: पंजाब सरकार ने आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा को फिर से बहाल किया

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को जान की धमकी मिलने के बाद फिर से सुरक्षा दी है।

Updated on: 19 May 2018, 01:36 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने एक बार फिर आतंकी हाफिज सईद की सुरक्षा को बहाल कर दिया है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और 2008 में मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद को जान की धमकी मिलने के बाद फिर से सुरक्षा दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के द्वारा हाफिज सईद को सुरक्षा देने का आदेश पारित किया।

बता दें कि शहबाज शरीफ पाकिस्तान की सत्ता से बेदखल किए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई हैं।

पंजाब सरकार का यह कदम अप्रैल में पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आया है जिसमें हाफिज सईद की सुरक्षा हटा दी गई थी।

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब अमेरिका के गृह मंत्रालय ने हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र के द्वारा घोषित वैश्विक आतंकी बताया था।

जिस पर अमेरिका ने वाशिंगटन के लिए एक 'गंभीर खतरा' बताते हुए और आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है।

और पढ़ें: अमेरिका: हमलावर ने स्कूल में बरसाई गोलियां, 8 की मौत, ट्रंप ने जताई चिंता