logo-image

पाकिस्तान चुनाव आयोग ने की 25-27 जुलाई को आम चुनाव कराने की घोषणा

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने देश में अगला आम चुनाव कराए जाने की तारीखों की घोषणा कर दी है।

Updated on: 22 May 2018, 03:53 PM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने देश में अगला आम चुनाव कराए जाने की तारीखों की घोषणा कर दी है।

चुनाव आयोग ने 25,26 और 27 मई में से किसी एक तारीख को पाकिस्तानी संसद के लिए चुनाव कराने का आदेश दिया है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक आयोग ने अपनी सिफारिश राष्ट्रपति ममनून हुसैन को भेजते हुए किसी एक तारीख पर फैसला लेने की अपील की है।

खबरों के मुताबिक जून के पहले हफ्ते में चुनाव की समयसारिणी जारी कर दी जाएगी।

डॉन के मुताबिक पाकिस्तानी संविधान संसद के कार्यकाल खत्म होने के 60 दिनों के भीतर प्रांतीय और संघीय चुनाव कराने का आदेश देता है।

संघीय और पंजाब की प्रांतीय विधानसभा का पांच सालों का कार्यकाल 31 मई को खत्म हो रहा है जबकि सिंध, खैबर पख्तूनवा और बलोचिस्तान के विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को ख्तम हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: यूरोपीय संघ का अमेरिका को जवाब, ईरान परमाणु समझौते का कोई विकल्प नहीं