logo-image
Live

पाकिस्तान चुनाव 2018 LIVE: बलूचिस्तान के क्वेटा में बम ब्लास्ट, 31 लोगों की मौत, 36 से ज्यादा घायल

पाकिस्तान में आज (बुधवार) को मतदान हो रहा है। पाकिस्तान की 272 संसदीय सीटों के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है।

Updated on: 25 Jul 2018, 01:25 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में आज 272 संसदीय सीटों के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में 171 महिलाएं किस्मत आजमा रही हैं। यह पहला मौका है, जब इस देश में इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं।

इन 171 महिलाओं में 70 निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जो किसी पार्टी का टिकट न मिलने के बावजूद अपने दम पर चुनावी मैदान में उतरी हैं। 

इस चुनाव में 70 सीटें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। इस चुनाव में कुल 3549 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं।

Pakistan Elections 2018 Live Updates:

# लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख और मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद ने वोट डालने के बाद लोगों से मुलाकात की।

बलूचिस्तान के क्वेटा में बम ब्लास्ट, 31 लोगों की मौत, 36 से ज्यादा घायल

बलूचिस्तान के क्वेटा में बम ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख और मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद ने लाहौर में डाला अपना वोट

# बलूचिस्तान के क्वेटा में हुआ बम ब्लास्ट, 15 लोग घायल

# शरीफ की जनता से अपील, बेहतर भविष्य के लिए दें वोट

# बेनजीर भुट्टो की दोनों बेटियां बुख्तावर और असीफा ने सिंध के नवाबशाह में डाला अपना वोट।

# लाहौर में महिलाएं अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के बाहर कतार में खड़ी हुईं हैं।

लाहौर के मॉडल टाउन में पीएमएल-एन अध्यक्ष शेहबाज शरीफ अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र के बाहर एक कतार में खड़े हैं।

# पाकिस्तान में 272 सीटों के लिए वोटिंग शुरू

आतंकवादी हमलों, सैकड़ों गिरफ्तारियों और सेना के हस्तक्षेप के आरोपों के बीच पाकिस्तानी जनता नई सरकार और प्रांतीय विधानसभाओं को चुनने के लिए मतदान करेगी।

इस समय भ्रष्टाचार के आरोपो में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के अपनी बेटी और दामाद के साथ जेल में बंद हैं। मुख्य मुकाबला शरीफ की हतोत्साहित पार्टी 'पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज' (पीएमएल-एन) और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की 'पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ' के बीच है।

इमरान के विरोधियों के अनुसार उनकी पार्टी को सेना और 'इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस' (आईएसआई) का समर्थन प्राप्त है।

इनके अलावा आसिफ अली जरदारी और बिलावल भुट्टो की 'पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी' (पीपीपी) और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा हाफिज तल्हा और दामाद खालिद वलीद भी मैदान में हैं। यें दोनों उन 260 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिन्होंने 2011 में पंजीकृत हुई 'अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक' के उम्मीदवार के रूप में नामांकन किए हैं।

और पढ़ें: बालिका गृह यौन शोषण मामले में बिहार सरकार के आग्रह पर CBI जांच: राजनाथ