logo-image

पाकिस्तान चुनाव के दौरान एक और बम विस्फोट, बलूचिस्तान आवामी पार्टी के ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला, 25 घायल

चुनावों में भाग ले रही बलूचिस्तान आवामी पार्टी (बीएपी) के ऑफिस में ग्रेनेड से हमला हुआ जिसमें कम से कम 25 लोग घायल हो गए हैं।

Updated on: 23 Jul 2018, 01:13 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में चुनाव के दौरान हो रहे बम विस्फोटों में रविवार देर रात को एक और नाम जुड़ गया। चुनावों में भाग ले रही बलूचिस्तान आवामी पार्टी (बीएपी) के ऑफिस में ग्रेनेड से हमला हुआ जिसमें कम से कम 25 लोग घायल हो गए हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कुछ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने ऑफिस पर ग्रेनेड से हमला किया जिसमें 25 लोग घायल हो गए।

पुलिस, सुरक्षा बलों और बचाव दल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से पांच की हालत नाजुक है।

हालांकि, किसी ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षाबलों ने इलाके का घेराव कर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

और पढ़ें: कनाडा के टोरंटो में गोलीबारी, 1 की मौत 13 घायल, हमलावर ढेर: पुलिस 

गौरतलब है कि पाकिस्तान में चुनावी अभियान शुरू होने के बाद से बीएपी पर यह दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले 13 जुलाई को मस्तुंग जिले में रैली के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 150-200 लोग घायल हो गए थे।

इस आत्मघाती हमले में बीएपी के उम्मीदवार नवाब सिराज रायसनी की मौत हो गई थी।

वहीं रविवार को दिन में डेरा इस्माइल खान की गाड़ी में हुए आत्मघाती हमले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता इरकमुल्ला गंडापुर की मौत हो गई थी।

और पढ़ें: अफगानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती धमाके में 16 लोगों की मौत