logo-image

पाकिस्तान में महंगाई दर 4 वर्षों के उच्चतम स्तर पर

पाकिस्तान की वार्षिक महंगाई दर जुलाई में बढ़कर 5.83 फीसदी रही जबकि जून में यह 5.21 फीसदी थी। वहीं जुलाई 2017 में यह दर 2.9 फीसदी थी।

Updated on: 02 Aug 2018, 09:09 AM

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान सांख्यिकीय ब्यूरो (पीबीएस) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर जुलाई 2018 में चार वर्षों के उच्चतम स्तर पर रही।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीबीएस की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान की वार्षिक महंगाई दर जुलाई में बढ़कर 5.83 फीसदी रही जबकि जून में यह 5.21 फीसदी थी। वहीं जुलाई 2017 में यह दर 2.9 फीसदी थी।

सितंबर 2014 के बाद से यह पाकिस्तान में सर्वाधिक महंगाई दर है।

ब्यूरो का कहना है कि पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ी कीमतें, पाकिस्तानी रुपये में गिरावट महंगाई बढ़ने के प्रमुख कारण रहे।

और पढ़ें- रिजर्व बैंक का 2018-19 में वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान बरकरार