logo-image

भारत से पहले पाकिस्तान करेगा 5जी तकनीक का परीक्षण

भारत में डिजिटल इंडिया की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है और पूरा भारत बड़ी ही तेजी से 3जी से 4जी पर शिफ्ट हो रहा है। पूरे भारत में 4जी की धूम है वहीं भारत का पड़ोसी पाकिस्तान 5जी तकनीक लाने पर विचार कर रहा है।

Updated on: 12 Apr 2017, 09:18 PM

नई दिल्ली:

भारत में डिजिटल इंडिया की मुहिम तेजी से आगे बढ़ रही है और पूरा भारत बड़ी ही तेजी से 3जी से 4जी पर शिफ्ट हो रहा है। पूरे भारत में 4जी की धूम है वहीं भारत का पड़ोसी पाकिस्तान 5जी तकनीक लाने पर विचार कर रहा है।

भारतीय उपमहाद्धीप में सबसे पहला देश पाकिस्तान होगा, जहां पर 5G इंटरनेट जल्द ही शुरू होगा। पाकिस्तान की आईटी मंत्री अनुषा रहमान ने कहा है कि पाकिस्तान फास्ट नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 5G सेलुलर सेवा का परीक्षण करने जा रहा है। रहमान ने कहा कि पाकिस्तान दक्षिण एशिया में 5G इस्तेमाल करने वाला पहला देश बनेगा।

रहमान ने मंगलवार को कहा, 'पाकिस्तान ने हाल ही में जीएसएमए पुरस्कार जीते हैं हमारा देश पाकिस्तान मोबाइल टेलीकॉम ऑपरेटर समूहों में तीसरे स्थान पर रहा।' उन्होंने कहा, 'सरकार एक परियोजना पर काम कर रही है. जिसके तहत साल 2030 तक हर गांव में प्रति 100 उपभोक्ताओं के लिए कम से कम एक मोबाइल टॉवर की व्यवस्था की जाएगी।'

रहमान ने कहा कि देश में सूचना प्रौद्योगिकी को काफी बढ़ावा मिल रहा है. पिछले दो साल में ब्रॉडबैंड की पहुंच 3 से बढ़कर 27 फीसदी हो गई है.
उन्होंने कहा, ‘हम एक डिजिटल पाकिस्तान बनाने की दिशा में बढ़ रहे हैं।'