logo-image

अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्याभ्यास पर भड़का उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के अमेरिका के साथ दो सैन्याभ्यासों में शामिल होकर पनमुनजोम घोषणा की भावना के साथ खिलवाड़ करने की निंदा की है।

Updated on: 04 Jun 2018, 06:15 PM

प्योंगयांग:

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के अमेरिका के साथ दो सैन्याभ्यासों में शामिल होकर पनमुनजोम घोषणा की भावना के साथ खिलवाड़ करने की निंदा की है।

उत्तर कोरिया के सरकारी समाचार पत्र 'मिंजू जोसन' ने एक आलेख में रविवार को कहा कि दक्षिण कोरियाई सेना ने हवाई के जलक्षेत्र रिम ऑफ पैसिफिक में 27 जून से होने वाले संयुक्तसैन्याभ्यास के लिए तीन युद्धपोत, लड़ाकू विमान और 700 ऑड ट्रप्स भेजे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आलेख में कहा गया कि दक्षिण कोरिया ने यह भी ऐलान किया है कि वह अगस्त में प्रस्तावित युद्धाभ्यास उल्जी फ्रीडम गार्डियन को भी लॉन्च करेगा।

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च शीर्ष नेता किम जोंग-उन और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन ने 27 अप्रैल को पनमुनजोम घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए थे और कोरियाई प्रायद्वीप के राष्ट्रीय सुलह और शांति के लिए काम करने का वादा किया था।

और पढ़ेंः सेना के जवानों को खुद खरीदनी पड़ेगी वर्दी, सरकार ने नहीं दिया अतिरिक्त बजट