logo-image

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन गुपचुप तरीके से चीन पहुंचे

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन रहस्यात्मक तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे हैं।

Updated on: 27 Mar 2018, 09:56 AM

बीजिंग:

उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन रहस्यात्मक तरीके से कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को चीन की राजधानी बीजिंग पहुंचे हैं। किम जोंग उन का अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मीटिंग के पहले चीन का दौरा पूरी दुनिया को अचंभित कर रहा है।

बताया जा रहा है कि किम जोंग उन का 2011 में सत्ता संभालने के बाद यह पहला विदेशी दौरा है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, चीन और उत्तर कोरिया की सीमा पर काफी सैन्य बल तैनात थे और बीजिंग का होटल विदेशी पदाधिकारियों से भरा हुआ था।

किम जोंग उन की पुख्ता सुरक्षा से युक्त ट्रने बीजिंग में देखा गया जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

अमेरिका से ट्रेड वॉर शुरू होने के बाद चीन की यह कूटनीतिक चाल मानी जा रही है। बीजिंग और प्योंगयांग के बीच संबंध हमेशा से मजबूत रहे हैं।

किम जोंग उन का उत्तर कोरिया के मिसाइल नहीं दागने और परमाणु निरस्त्रीकरण पर विचार करने के लिए अप्रैल और मई महीने में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की प्रबल संभावना है।

और पढ़ें: राष्ट्र के लिए खतरा बताकर US ने बैन की 7 पाकिस्तानी कंपनियां