logo-image

उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों का उल्लंघन कर कमाए 20 करोड़ डॉलर, म्यांमार तक पहुंचाई मिसाइलें

उत्तर कोरिया ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन कर अलग-अलग चीज़ों के निर्यात से पिछले साल 20 करोड़ डॉलर कमाए हैं।

Updated on: 04 Feb 2018, 12:26 AM

न्यूयॉर्क:

उत्तर कोरिया ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन कर अलग-अलग चीज़ों के निर्यात से पिछले साल 20 करोड़ डॉलर कमाए हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सपर्ट्स की एक समिति द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन, रूस और मलेशिया जैसे कई देश अवैध निर्यात को रोकने में नाकाम रहे।

उत्तर कोरिया पर उसके परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को लेकर अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने प्रतिबंध लगाए हैं।

लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पेश इस रिपोर्ट के मुताबिक, 'उत्तर कोरिया ने साल 2017 में जनवरी से सितंबर के बीच लगभग सभी प्रतिबंधित चीज़ों का निर्यात किया।'

और पढ़ें: छत्तीसगढ़: स्कूल में नशे में धुत होकर पढ़ाती मिली टीचर, बोलीं- शराब पीना हमारी संस्कृति

रिपोर्ट में कहा गया है कि कोयले की खेप चीन, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, रूस और वियतनाम को पहुंचाई गई, जो प्रतिबंधों का उल्लंघन है।

चीन ने लगातार प्रतिबंध उल्लंघन को अस्वीकार किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने सीरिया और म्यांमार को हथियारों की भी आपूर्ति की है।

रिपोर्ट में कहा गया है, 'हमारे पास सबूत हैं कि उत्तर कोरिया सीरिया को रसायनिक हथियार विकसित करने में मदद कर रहा है और म्यांमार को बैलिस्टिक मिसाइल मुहैया करा रहा है।'

और पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर धन वर्षा, राहुल को 50 और खिलाड़ियों को 30 लाख रु का ईनाम

हालांकि सीरिया के अधिकारियों ने कहा कि वहां रहने वाले उत्तर कोरियाई ही इसमें शामिल हैं।

म्यांमार के उच्चाधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि उनका देश उत्तर कोरिया के साथ हथियारों का सौदा नहीं करता है।

और पढ़ें: 'मेक इन इंडिया' तेजस से रूबरू हुए US एयरफोर्स चीफ, जोधपुर में उड़ाया लड़ाकू विमान