logo-image

उत्तर और दक्षिण कोरिया में फिर से मिलेंगे युद्ध में बिछड़े परिवार

नार्थ और साउथ कोरिया शुक्रवार को 1950-53 कोरियाई युद्ध में अलग हुए परिवारों को दोबारा मिलाने के लिए तैयार हो गए है।

Updated on: 22 Jun 2018, 06:23 PM

सियोल:

नार्थ और साउथ कोरिया शुक्रवार को 1950-53 कोरियाई युद्ध में अलग हुए परिवारों को दोबारा मिलाने के लिए तैयार हो गए है। यह पुनर्मिलन 20 से 26 अगस्त को होगा। 2015 के बाद इस तरह की यह पहली मीटिंग होगी।

सोल-प्योंगयांग के संयुक्त बयान में कहा गया है, ' पुनर्मिलन 20 अगस्त से 26 अगस्त के बीच होगा और एक साइड से 100 लोगों को चुना जाएगा।'

रेड क्रॉस बैठक अप्रैल शिखर समझौते के बाद हुई प्रमुख बैठक है जहां नेताओं ने 15 अगस्त लिबरेशन डे के अवसर पर युद्ध के जरिए विभाजित हुए लोगों के पुनर्मिलन का वादा किया
था।

यह 200 लोग उन 57,000 लोगों में से है जो युद्ध के समय परिवार से अलग हो गए थे और साउथ कोरियन रेड क्रॉस में रजिस्टर्ड है।

पुनर्मिलन का प्रोग्राम साल 2000 में कोरियन समिट के बाद शुरू हुआ था। साल में एक बार ऐसे कार्यक्रम की योजना बनी थी लेकिन संबंधों में तनाव बढ़ने के कारण इसमें अड़चनें आ गईं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका की हिरासतगाह में बंद हैं 100 से ज्यादा भारतीय