logo-image

भ्रष्टाचार के आरोप में Nissan Motors के चेयरमैन कार्लोस घोसन गिरफ्तार

भ्रष्टाचार के आरोपों पर घिरे चेयरमैन निसान मोटर्स के चेयरमैन कार्लोस को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Updated on: 19 Nov 2018, 08:52 PM

नई दिल्ली:

जापान की कार निर्माता कंपनी निसान मोटर्स के चेयरमैन कार्लोस घोसन की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही है. भ्रष्टाचार के आरोपों पर घिरे चेयरमैन कार्लोस को गिरफ्तार कर लिया गया है. जापान की समाचार पत्र योमीउरी ने अपने वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी। कार्लोस पर जापान की वित्तीय कंपनी से धोखाधड़ी का आरोप है. इससे एफेल नीसाण मोटर्स ने कहा था कि चेयरमैन ने निजी काम के लिए पैसों का इस्तेमाल किया था. चेयरमैन के अलावा डायरेक्टर ग्रेग केलि के खिलाफ पिछले कई महीनों से जांच चल रही है.

और पढ़ें: ममता बनर्जी से मिले चंद्रबाबू नायडू, विपक्षी पार्टियों की गुरुवार को होने वाली बैठक स्थगित

एक जापानी अख़बार के अनुसार कंपनी के चेयरमैन की गिरफ़्तारी टोक्यो के जांच अधिकारी ने की है. जापान के अन्य अखबार असीही ने जानकारी दी है कि सोमवार को जांच अधिकारियों ने निसान के मुख्यालय और अन्य जगहों की तलाशी शुरू कर दी है। इस मामले पर जांच अधिकारीयों ने टिपण्णी देने से फ़िलहाल इंकार कर दिया है. इसके अलावा कंपनी की डायरेक्टर के खिलाफ पिछले कई सालों से वित्तीय अनियमितताओं में लिप्त पाया गया था. . कार्लोस फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ के भी चेयरमैन और टॉप एग्जिक्युटिव हैं।