logo-image

नीदरलैंड्स : विमान में बम की अफवाह पर हवाईअड्डा खाली कराया गया

नीदरलैंड्स के ऐंधोवन हवाईअड्डे पर विमान में बम की अफवाह के बाद हवाईअड्डे को पूरी तरह से खाली करा लिया गया।

Updated on: 10 Jul 2018, 11:39 AM

नई दिल्ली:

नीदरलैंड्स के ऐंधोवन हवाईअड्डे पर विमान में बम की अफवाह के बाद हवाईअड्डे को पूरी तरह से खाली करा लिया गया। डच सैन्य पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से विमान की तलाशी ली लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रेयानएयर विमान एडिनबर्ग के लिए उड़ान भरने ही वाला था कि विमान में एक पत्र मिला, जिसमें लिखा था कि विमान में बम रखा है।

डच मीडिया के मुताबिक, हालांकि इसकी वजह से किसी अन्य उड़ान सेवा में देरी नहीं हुई।

और पढ़ें: ब्रेक्सिट विवाद के बीच ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरिस जॉन्सन का इस्तीफा