logo-image

शरीफ़ परिवार ने कहा- नहीं है भारत में उनका कोई कारोबार, इमरान ख़ान का आरोप है निराधार

दरअसल जियो न्यूज ने तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के हवाले से एक रिपोर्ट दिखाई थी जिसमे बतया गया था की प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनके परिवार का कारोबार भारत के अंदर भी है।

Updated on: 08 Oct 2016, 02:39 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट में आई ख़बर को ग़लत बताते हुए कहा कि नवाज शरीफ के परिवार के किसी भी सदस्य का कोई कारोबार भारत में नहीं है और न ही वो किसी कंपनी के मालिक हैं।

दरअसल जियो न्यूज ने तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान के हवाले से एक रिपोर्ट दिखाई थी जिसमे बतया गया था की प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ और उनके परिवार का कारोबार भारत के अंदर भी है।

जिस का जवाब देते हुए शरीफ़ परिवार के प्रवक्ता ने कहा कि इमरान ख़ान ने जो भी आरोप नवाज़ शरीफ़ के ऊपर लगाए हैं वो बेबुनियाद है। इमरान खान को इस तरह के प्रचार से राष्ट्र को गुमराह नहीं करना चाहिए।'

उन्होंने कहा 'इमरान खान को इस तरह के आधारहीन आरोपों को फैलाने और झूठ बोलने में शर्म आनी चाहिए।'

इससे पहले इमरान खान ने दावा किया था कि शरीफ परिवार का भारत में कारोबार है।

गौरतलब है की नवाज़ शरीफ़ पर पहले भी इस तरह के आरोप लगते रहे हैं लेकिन जिस तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच ताना-तानी का माहौल है उसको देखते हुए शरीफ़ अपने विरोधियों को हल्के में नहीं लेना चाहते।