logo-image

पाकिस्तान: जेल में बंद नवाज शरीफ ने जमानत के लिए दाखिल की याचिका

नवाज शरीफ के वकील ने आदियाला जेल में जाकर कानूनी दस्तावेजों पर नवाज शरीफ क हस्ताक्षर लिए।

Updated on: 16 Jul 2018, 12:14 PM

नई दिल्ली:

लंदन में संपत्ति मामले को लेकर जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन सफदर ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट में जमानत याचिका दी है।

पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक नवाज शरीफ और उनकी बेटी ने अपनी याचिका में कानून की खामियों का जिक्र करते हुए हाई कोर्ट से निचली अदालत के फैसले को अमान्य करार देकर जमानत देने की मांग की है।

नवाज शरीफ के वकील ने आदियाला जेल में जाकर कानूनी दस्तावेजों पर नवाज शरीफ के हस्ताक्षर लिए। चूंकि शनिवार को कोर्ट में याचिका दाखिल करने का समय नहीं बचा था इसलिए वकील ने शरीफ की तरफ से आज याचिका दाखिल की।

और पढ़ें: स्विस बैंक में भारतीयों के खातों में 300 करोड़, पर नहीं है कोई दावेदार

लंदन में अवैध फ्लैट और संपत्ति को लेकर पाकिस्तान के एक कोर्ट ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ को 10 साल और उनकी बेटी मरियम को सात साल की सजा सुनाई है।

जेल जाने के बाद शरीफ और उनकी बेटी ने जेल में कोई भी विशेष सुविधा लेने से इनकार कर दिया था।

और पढ़ें: जल प्रलयः कहीं फटा बादल तो कहीं हुआ भूस्खलन, कई लोगों की मौत