logo-image

भारत आने को लेकर भावुक है बेबी मोशे, इजरायली पीएम के साथ आएगा दिल्ली

2008 के मुंबई आतंकी हमले में बच गए बेबी मोशे भारत आने को लेकर काफी भावुक है। मोशे इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ भारत की चार दिन की यात्रा पर आ रहा है।

Updated on: 08 Jan 2018, 03:18 PM

नई दिल्ली:

2008 के मुंबई आतंकी हमले में बच गए बेबी मोशे भारत आने को लेकर काफी भावुक है। मोशे इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ भारत की चार दिन की यात्रा पर आ रहा है।

मोशे अब 11 साल का हो गया है। लेकिन जब आतंकी हमला हुई था तो वो सिर्फ 2 साल का था और मुंबई के चाबाद हाउस (नैरिमन हाउस) में हुए आतंकी हमले में अपने माता पिता के शव के बीच रोता हुआ खड़ा था। जिसे उसकी नैनी ने बहुादुरी से बचाया था।

मोशे के नाना रब्बी रोसेनबर्ग ने कहा, '15 जनवरी को मुंबई जाने को लेकर मोशे काफी उत्साहित है और भावुक भी। वो अपने जन्म स्थान पर जा रहा है और उसे अपने माता-पिता से जुड़ी कई यादों को देखने का इंतजार है। जिन्हें उसने हमसे सुना है। वहां से जुड़ी कई यादें हैं।'

यरुशलम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा के दौरान भी वो भावुक था और उसने मुंबई आने की इच्छा जाहिर की थी।
मोशे ने पीएम मोदी से कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि मैं मुंबई की यात्रा कर सकूंगा और बड़े होने पर रह भी सकूंगा। मैं चाबाद हाउस का निदेशक भी बनूंगा।'

तब पीएम मोदी ने कहा था, 'आओ भारत में और मुंबई में रहो। तुम्हारा स्वागत है। आप और आपके परिवार को लंबे समय तक रहने का वीजा मिलेगा। ताकि आप कभी भी आ या जा सको।'

और पढ़ें: LGBT मामले में धारा 377 की संवैधानिक वैधता की जांच करेगा SC

तब नेतन्याहू ने मोशे को कहा था कि वो उनके साथ भारत जा सकता है और उसी वादे को निभात हुए उन्होंने उसके परिवार को अपने साथ 14 जनवरी को भारत लाएंगे।
रोसंनबर्ग ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी की आत्मीयता से गले लगाने के कारण मोशे काफी भावुक हो गया था। .... उसका कहना था कि जैसे किसी अपने ने उसे गले लगाया हो।'

मोशे अपने परिवार के सदस्यों के साथ भारत आ रहा है।

और पढ़ें: AMU का पीएचडी छात्र हिजबुल में हुआ शामिल, हॉस्टल में पुलिस का छापा