logo-image

पाक सरकार को हाफिज की चुनौती, कहा- आओ और गिरफ्तार करो, कश्मीर पर बोलता रहूंगा

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा का सरगना हाफिज सईद ने पाक सरकार को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। साथ ही कहा है कि वो कश्मीर के मसले पर अपनी आवाज़ उठाता रहेगा।

Updated on: 06 Feb 2018, 11:09 AM

नई दिल्ली:

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा का सरगना हाफिज सईद ने पाक सरकार को उसे गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। साथ ही कहा है कि वो कश्मीर के मसले पर अपनी आवाज़ उठाता रहेगा।

हाफिज ने एक रैली में कहा, 'अगर पाकिस्तानी सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है... आओ और गिरफ्तार करो लेकिन मैं 2018 को कश्मीर को समर्पित करने से नहीं रुकूंगा।'

उसने कहा, 'हमें दबाने की कोशिश करोगे तो हम और मज़बूत होकर उभरेंगे।'

हाफिज ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी सक्रिय भूमिका न निभाने के लिये पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की आलोचना की। साथ ही कहा कि अगर वो कश्मीर की आजादी के लिये ककाम करेंगे तो उन्हें सत्ता में वापस लाने के लिये कोशिश की जाएगी।

हाफिज ने दावा किया कि अमेरिका और भारत के दबाव के कारण उसके कार्यक्रमों को मीडिया कवर नहीं कर रही है।

और पढ़ें: पाकिस्तान को शक भारत CPEC पर करा सकता है आतंकी हमला

हाफिज सईद पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का ईनाम रखा है।

उसने सरकार से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की टीम को जमात उद दावा और एफआईएफ सेंटर के कार्यालय जाने दे ताकि उन्हें उनके सामाजिक कामों की जानकारी मिले।

उसने कहा, 'हम अंतरराष्ट्रीय मडनिटरिंग टीम का अपने सेंटर्स पर स्वागत करते हैं।'

और पढ़ें: पाकिस्तान पर हम नहीं हमारा एक्शन बोलेगा- आर्मी वाइस-चीफ