logo-image

आतंकी हाफिज ने फिर उगला जहर, कहा- भारत से लेंगे बांग्लादेश का बदला

लश्कर ए तैयबा प्रमुख और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है।

Updated on: 16 Dec 2017, 07:42 PM

लाहौर:

लश्कर ए तैयबा प्रमुख और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। सईद ने कश्मीर पर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।

पाकिस्तान के लाहौर में हाफिज ने कहा, 'मशरिकी पाकिस्तान (पूर्वी पाकिस्तान यानि वर्तमान में बांग्लादेश) का बदला लेना है तो कश्मीर से इंतकाम का रास्ता बन रहा है, निकल रहा है, चल रहा है और ये तहरीक जारी है और इसने बहुत आगे जाना है।'

इससे पहले उसने साल 2018 में होने वाले आम चुनाव लड़ने की घोषणा की है। मिल्ली मुस्लिम लीग (MML) के बैनर तले हाफिज चुनावी मैदान में उतरेगा।

सईद ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, 'मिल्ली मुस्लिम लीग साल 2018 में आम चुनाव में उतरने की योजना बना रही है। मैं भी 2018 को उन कश्मीरियों के नाम करता हूं जो स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहे हैं।'

इसे भी पढ़ेंः मुशर्रफ ने की हाफिज सईद की तारीफ, कबूला- कश्मीर में सक्रिय है LeT

इस दौरान सईद ने कहा था, 'मैं भारत को बताना चाहता हूं कि मैं कश्मीरियों को समर्थन देना जारी रखूंगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां क्या मुसीबतें हैं। भारत चाहता है कि हम कश्मीरियों के लिए आवाजें उठानी बंद कर दें। वह पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना रहा है।'

सईद ने यह भी कहा था कि मैं पाकिस्तान को बताना चहता हूं कि पर्दे के पीछे से जारी कूटनीति ने केवल कश्मीर के मुद्दे को नुकसान पहुंचाया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें