logo-image

अमेरिकाः कैलिफोर्निया लॉ ऑफिस में अंधाधुंध फायरिंग, दो लोगों की मौत

दक्षिणी कैलिफोर्निया लॉ ऑफिस की इमारत में शुक्रवार को अंधाधुंध फायरिंग हुई जिसमें कई लोगों को गोली मार दी।

Updated on: 30 Dec 2017, 08:05 AM

नई दिल्ली:

दक्षिणी कैलिफोर्निया लॉ ऑफिस की इमारत में शुक्रवार को अंधाधुंध फायरिंग हुई, जिसमें दो लोगों समेत एक बंदूकधारी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है। प्रशासन का कहना है कि ये कार्यस्थल (वर्कप्लेस) में हुई हिंसा है। 

कैलिफोर्निया की लॉन्ग बीच पुलिस ने बताया कि घटना की जांच चल रही है।

लॉन्ग बीच के मेयर रॉबर्ट गर्सिया ने बताया कि घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

इस घटना में यह स्पष्ट नहीं किया जा सकता कि बंदूकधारी को पुलिस ने मारा है या खुद उसने गोली मारी है।

वीडियो में देख के लग रहा है कि एक अनजान बिल्डिंग से लोग बाहर निकलते हुए चिल्ला रहे है कि अंदर गोलीबारी हो रही है।

और पढ़ेंः न्यूयॉर्क में अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 12 लोगों की मौत

जिस बिल्डिंग से लोग निकल रहे है वह दो मंजिला इमारत है और उसमें कई कानूनी कार्यालय है। लेकिन पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि इसमें किस तरह का व्यवसाय होता है।

एक स्वाट टीम समेत कई दर्जन पुलिस अधिकारियों ने इमारत को चारों तरफ से घेर लिया है।

आपको बता दें कि यह इमारत लॉन्ग बीच में करीब 20 मील की दूरी पर स्थित लॉस एंजिल्स के दक्षिण में स्थित है। और एलए काउंटी के दक्षिणी सिरे पर लगभग 4,60,000 लोग रहते हैं।

और पढ़ेंः भारत में अपने नागरिक की हिरासत के बारे में पहले से जानता है चीन