logo-image

उ. कोरिया-अमेरिका सम्मेलन के लिए वार्ता सही दिशा में: माइक पॉम्पियो

पॉम्पियो का बयान न्यूयॉर्क में बुधवार और गुरुवार को वरिष्ठ उत्तर कोरियाई आधिकारी किम योंग-चोल के साथ शिखर सम्मेलन करने के लिए शर्तों पर बातचीत करने के लिए हुई मुलाकात के बाद आया है।

Updated on: 01 Jun 2018, 12:43 PM

न्यूयॉर्क:

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा कि अगर अमेरिका-उत्तरी कोरिया सम्मेलन आयोजित करने का अवसर बेकार चला जाता है तो यह एक बड़ा नुकसान होगा।

उन्होंने साथ ही कहा कि सम्मेलन आयोजित करने संबंधी वार्ताएं सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। 

'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, पॉम्पियो का बयान न्यूयॉर्क में बुधवार और गुरुवार को वरिष्ठ उत्तर कोरियाई आधिकारी किम योंग-चोल के साथ शिखर सम्मेलन करने के लिए शर्तों पर बातचीत करने के लिए हुई मुलाकात के बाद आया है। 

पॉम्पियो ने कहा, 'शिखर सम्मेलन को संभव बनाने की शर्तों पर हमने पिछले 72 घंटों में वास्तविक प्रगति की है।'

विदेश मंत्री ने पुष्टि की कि उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ पार्टी के उप नेता किम योंग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्यक्तिगत रूप से किम जोंग-उन द्वारा लिखित एक पत्र देने के लिए वॉशिंगटन जाएंगे। 

प्रेस सम्मेलन के दौरान पॉम्पियो ने कहा कि ट्रंप और उत्तरी कोरिया के नेता के बीच शिखर सम्मेलन की संभावना को देखते हुए दोनों देशों के बीच संबंध 'महत्वपूर्ण' पड़ाव पर हैं। 

पॉम्पियो ने कहा कि बैठक 12 जून को होगी, या उसके बाद यह अभी स्पष्ट नहीं है।

और पढ़ें- किम के विश्वासपात्र शिखर बैठक पर बातचीत के लिए न्यूयॉर्क रवाना