logo-image

टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी में गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत, संदिग्ध छात्र गिरफ्तार

अमेरिका के टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी (टीटीयू) के कैंपस में गोलीबारी हुई है। यूनिवर्सिटी ने ट्वीट कर घटना की पुष्टि की है।

Updated on: 10 Oct 2017, 09:25 AM

highlights

  • टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी के पुलिस डिपार्टमेंट के पास गोलीबारी
  • यूनिवर्सिटी ने ट्वीट कर घटना की पुष्टि की, बंद किया गया कैंपस

नई दिल्ली:

टेक्सास टेक विश्वविद्यालय के कैंपस के अंदर गोलीबारी में SWAT टीम ने ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। इस संदिग्ध छात्र पर गोलीबारी में पुलिस अधिकारी की हत्या का संदेह है। 

गोलीबारी में पुलिसकर्मी की मौत के बाद टेक्सास टेक यूनिवर्सिटी (टीटीयू) के कैंपस को करीब एक घंटे के लिए बंद कर दिया गया था।

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। घटना अमेरिकी समय के अनुसार सोमवार रात (9 अक्टूबर) की है।

यूनिवर्सिटी ने ट्वीट कर घटना की पुष्टि की है। यूनिवर्सिटी की ओर से ट्वीट में बताया गया, 'टीटीयू पुलिस डिपार्टमेंट के पास गोलीबारी हुई है। कैंपस को बंद कर दिया गया है। सभी सुरक्षित स्थान ले लें।' फिलहाल इस बारे में और जानकारी नहीं मिल सकी है। टीटीयू के मुताबिक इमरजेंसी की स्थिति अभी भी बनी हुई है।

अभी कुछ दिनों पहले ही लास वेगास में संगीत कार्यक्रम के दौरान एक बंदूकधारी की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में 59 लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना को स्टीफन पेडॉक नाम के एक व्यक्ति ने अंजाम दी थी।

यह भी पढ़ें: रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा, अमेरिका को तीसरे विश्वयुद्ध की तरफ ले जा सकते हैं ट्रंप