logo-image

दक्षिण अफ्रीका: ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीनी, रूसी राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में आज 10वें ब्रिक्स सम्मेलन को भी संंबोधित करेंगे।

Updated on: 26 Jul 2018, 01:41 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका में आज 10 वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक भारत की ओर से ट्रेड, टॉक्स और आतंकवाद के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी चीनी राष्ट्रपति के साथ दूसरी बार मुलाकात करेंगे। इससे पहले अप्रैल में दोनों नेताओं ने चीनी शहर वुहान में दो दिवसीय अनौपचारिक वार्ता के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की थी।

 गुरुवार को पीएम मोदी के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने उनका हवाई अड्डे पर स्वागत किया।

बता दें कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के सदस्य देश हैं। इस सम्मेलन में सभी देशों वैश्विक मुद्दों, अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा, वैश्विक शासन और व्यापार मुद्दों पर विचार-विमर्श कर सकते है।

तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन बुधवार को ब्रिक्स बिजनेस फोरम मीट के साथ शुरू हुआ।

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि यात्रा के दौरान रक्षा, व्यापार, संस्कृति, कृषि और डेयरी सहयोग के क्षेत्रों में कई समझौते होने हैं।

साथ ही भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ शिक्षा, कौशल, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में एमओयू पर भी हस्ताक्षर कर सकता है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीका के तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। युगांडा और रवांडा के बाद वह ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंने दक्षिण अफ्रीका पहुंचे हैं। पिछले 20 वर्षो में युगांडा का दौरा करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं।

और पढ़ें: पाकिस्तान चुनाव: इमरान खान बन सकते हैं पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, रुझानों में PTI को मिली बढ़त