logo-image

केन्या में आईईडी विस्फोट में 12 पुलिसकर्मी की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

पुलिस अधिकारी ने कहा कि 13 पुलिस अधिकारियों की एक टीम पर रिबा और कोंटन के बीच आईईडी हमला किया गया

Updated on: 15 Jun 2019, 11:34 PM

highlights

  • केन्या में आईईडी ब्लास्ट
  • 13 पुलिसकर्मी की मौत
  • एक गंभीर घायल

नई दिल्ली:

सोमालिया की सीमा के नजदीक वजीर काउंटी क्षेत्र में एक वाहन के इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चपेट में आ जाने से उसमें सवार कम से कम 12 केन्याई पुलिस अधिकारी शनिवार को मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि अल-शबाब के आतंकवादी पड़ोसी सोमालिया से सीमा पार कर यहां आए. यह घटना वजीर पूर्व में रिबा और कोंटन गांवों के बीच हुई.

यह भी पढ़ें - TMG तोड़ेगा J&K में आतंकवाद की कमर, अमित शाह ने लिया यह बड़ा फैसला!

नाम नहीं बताने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "13 पुलिस अधिकारियों की एक टीम पर रिबा और कोंटन के बीच आईईडी हमला किया गया. केवल एक पुलिसकर्मी ही हमले में बचा. वह गंभीर रूप से घायल है.