logo-image

जापान उत्तर कोरियाई हाइड्रोजन बम का सामना करने को तैयार

प्रशांत महासागर में उत्तर कोरिया की तरफ से एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किए जाने के खतरे का सामना करने को तैयार है।

Updated on: 22 Sep 2017, 11:27 PM

टोक्यो:

जापान सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रशांत महासागर में उत्तर कोरिया की तरफ से एक हाइड्रोजन बम का परीक्षण किए जाने के खतरे का सामना करने को तैयार है।

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, सरकार के प्रवक्ता योशिहिदे सुगा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जापानी अधिकारी करीब से स्थित पर नजर बनाए हुए हैं और उत्तर कोरियाई शासन की धमकी अस्वीकार्य है। 

सुगा ने कहा, 'दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सहायता से जापान जापानी लोगों की सुरक्षा के लिए हर प्रयास करेगा।'

उत्तर कोरियाई विदेश मंत्री री योंग-हो ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भाषण पर किंम जोंग उन द्वारा प्रतिक्रिया के रूप में उनका देश प्रशांत क्षेत्र में हाइड्रोजन बम परीक्षण कर सकता है।

रूस सितंबर के अंत तक नष्ट कर सकता है सभी रासायनिक हथियार

अमेरिकी राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया को सर्वोच्च नेता को 'रॉकेट मैन' कहा था और प्योंगयांग को 'पूरी तरह तबाह' करने की धमकी दी थी।

री ने कहा कि यह प्रशांत क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली परीक्षण होगा। 

री की यह टिप्पणी किम के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने ट्रंप को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया और कहा कि उन्हें (ट्रंप) अपने 'पागलपन' वाले भाषण के लिए जबरदस्त कीमत चुकानी पड़ेगी।

बेनजीर भुट्टो की बेटियों ने मुशर्रफ को बताया 'हत्यारा', कहा- अदालत का सामना करें जनरल