logo-image

मालदीव से लेकर श्रीलंका ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की, अमेरिका ने कहा- आतंकवाद को हराने के लिए भारत के साथ

अमेरिका ने पुलवामा हमले की निंदा की. अमेरिका ने कहा कि वह आतंकवाद को हराने के लिए भारत के साथ खड़ा है.

Updated on: 15 Feb 2019, 11:23 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में उरी के बाद पुलवामा में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ. सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि अन्य कई घायल हो गए, जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती बम हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एक गाड़ी सीआरपीएफ की एक बस से टकरा दी. अमेरिका ने पुलवामा हमले की निंदा की. अमेरिका ने कहा कि वह आतंकवाद को हराने के लिए भारत के साथ खड़ा है. यह हमला जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के तीन दशक के दौर में भीषणतम हमलों में से एक है.

भारत में अमेरिका के राजदूत कीनेथ जस्टर ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, भारत में अमेरिकी मिशन जम्मू कश्मीर में आज हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम इस हमले में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं.' अमेरिका आतंकवाद का मुकाबला करने और उसे हराने के लिए भारत के साथ खड़ा है. अमेरिका के अलावा श्रीलंका, मालदीव ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है.

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा कि विश्व को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी चाहिए. उनके अलावा रूसी संघ दूतावास ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम आतंकवाद के सभी रूपों की निंदा करते हैं. हम मृतक के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

श्रीलंका के पीएम रानिल ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, 'कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए भीषण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते है. यह 1989 के बाद जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला है. मैं पीएम मोदी और पुलिस अधिकारियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई.'

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, 'आज जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों के काफिले पर आत्मघाती आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं मृतकों और घायलों के शोक संतप्त परिवारों के लिए अपनी प्रार्थना और संवेदना प्रकट करता हूं.'

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा, 'इस दुख की घड़ी में हम भारत सरकार और देशवासियों के साथ है. इस हमले में शहीद हुए परिवारों के साथ हमारी संवेदना है. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते है.'

उन्होंने कहा- बांग्लादेश सभी प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है और किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ एक जीरो-टॉलेरेंस पॉलिसी बनाए रखता है. हम आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ काम और सहयोग करना जारी रखेंगे.

और पढ़ें: PM मोदी ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत, पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा 

बता दें कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. सीआरपीएफ सूत्रों के मुताबिक, चार पहिया वाहन में IED लगाया गया था. जवानों का काफिला वहां से गुजरती ही ब्लास्ट हो गया. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.